प्रेस विज्ञप्ति - दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में
जल संरक्षण एवं जल के सदुपयोग को बढावा देने व जागरुक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में दिनांक 24.09.24 को जल शक्ति अभियानः कैच द रेन के तहत ’नारी शक्ति के माध्यम से जल शक्ति के संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बारिश के पानी को कैसे संरक्षित किया जाये व पानी के सदुपयोग के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान की सहा. प्रा. सुश्री वर्षा वर्मा के द्वारा छात्र/छात्राओं को कैच द रेन पर विडियों फिल्म दिखाकर जागरुक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता मैहुरिया द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी, श्री एन.एस.एक्का, डॉ. कल्याणी, श्री विकास टांडेकर, सुश्री वर्षा, श्री मुकेश का सहयोग रहा, आभार प्रदर्शन डॉ. नीलम द्वारा किया गया।