दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में बीकॉम एवं बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय कंप्यूटर कार्यशाला आयोजित की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रवेशित विद्यार्थियों ने द्वितीय सेमेस्टर के कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम (SEC) के अंतर्गत m.s. office के कोर्स का चयन किया है। प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक के मार्गदर्शन में IQAC एवं NEP प्रकोष्ठ द्वारा नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त यह कंप्यूटर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सुश्री संध्या पाठक कंसल्टेंट , एस ए पी इंडिया, नई दिल्ली ने विषय विशेषज्ञ के रूप में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ कल्याणी, डॉ नीलम, सुश्री वर्षा एवं रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी विकास तथा मुकेश सिन्हा ने भी कार्यशाला के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।