प्रेस विज्ञप्ति:-
*महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्य महोदया डॉ. संगीता मेहुरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की नींव रखने के पीछे का कारण, उद्देश्य, जीवन में इसके महत्व को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास करता है। प्राध्यापक श्री नीलम संजीव इक्का ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज के साथ-साथ देश हित में भी कार्य करता है। इस कार्यक्रम में बी.ए. तृतीय वर्ष से गोविंद राज ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के पश्चात प्राप्त अपने अनुभव एवं उपलब्धि साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पिछले 3 वर्षों का सफरनामा प्रस्तुत किया। साथ ही प्राचार्य महोदया के कर कमलों से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना बैच एवं पुस्तिका वितरित की गई। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. कल्याणी, डॉ. नीलम, जागृति चंद्राकर, मुकेश सिन्हा, डॉ. रामेश्वरी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वर्षा वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।