प्रेस विज्ञप्ति:-
*पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद विनोद को दी श्रद्धांजलि*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग छ.ग. में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 'पुलिस स्मृति दिवस' मनाया गया। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देना एवं अध्यनरत विद्यार्थियों में उन शहीदों तथा देश के प्रति सम्मान और देश प्रेम की भावना जागृत करना है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता मेहुरिया के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 जुलाई 2009 को जिला राजनांदगांव के मदनवाडा में कोरकोट्टी के पास नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए निरीक्षक श्री विनोद कुमार ध्रुव की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य उद्बोधन में डॉ. संगीता ने विद्यार्थियों से कहा अपने प्राणों का मोह किए बिना रात दिन एक कर देने वाले सैनिकों के प्रति हमें सम्मान भाव रखने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित एवं देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।