प्रेस विज्ञप्ति:-
*महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए*
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग छ.ग. में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। ज्ञातव्य है कि 31अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चिन्हित करते हुए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता मेहुरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक चौकी प्रभारी मचांदुर श्री नेमन सिंह साहू एवं आरक्षक श्री सेवक राम धीवर उपस्थित हुए। साहू जी ने साइबर क्राइम, नशा मुक्ति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर स्वयंसेवकों के साथ जानकारी साझा की एवं विद्यार्थी जीवन में नशे से दूर रहने तथा साइबर ठगी से बचने के उपायों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापकों श्री नीलम संजीव एक्का, डॉ कल्याणी, डॉ नीलम, जागृति चंद्राकर, मुकेश सिन्हा, डॉ रामेश्वरी दास सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार टांडेकर ने किया।