दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर, जिला दुर्ग छ.ग. में 'राष्ट्रीय सेवा योजना' इकाई के तत्वावधान में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को 'सरदार वल्लभभाई पटेल' की 150वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता मेहुरिया की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाया गया, तत्पश्चात मचान्दुर महाविद्यालय से राष्ट्रीय एकता के नारे लगाते हुए अटल चौक मचान्दुर तक विद्यार्थियों की रैली निकाली गई। इस आयोजन में सहायक उप निरीक्षक चौकी प्रभारी मचान्दुर श्री नेमन सिंह साहू की सहभागिता रही साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री नीलम संजीव एक्का डॉ, कल्याणी डॉ. नीलम, सुश्री वर्षा, सुश्री जागृति चंद्राकर, श्री मुकेश सिन्हा, रामेश्वरी दास एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण भाग लिए।